Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

रायपुर 10 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर कल 11 जनवरी से मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय(इंद्रावती भवन) में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में आज जारी आदेश के अनुसार मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मचारियों को प्रतिदिन बुलाया जाएगा।इसके लिए विभागों द्वारा रोस्टर बनाते हुए डियूटी लगायी जाएगी। कार्यालयों में अनुभाग अधिकारी एवं उनसे वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा फेस मास्क अनिवार्य रूप उपयोग किए जाएंगे।

इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंत्रालयीन अधिकारियों कर्मचारियों को सार्वजनिक बसों के स्थान पर निजी अथवा विभागीय वहनों के उपयोग को प्राथमिकता देने कहा गया है।