Tuesday , April 16 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के अम्बेडकर अस्पताल में आक्सीजन की कमी से तीन बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के अम्बेडकर अस्पताल में आक्सीजन की कमी से तीन बच्चों की मौत

रायपुर 21 अगस्त।राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में कथित रूप से आक्सीजन का प्रेशर कम होने से तीन बच्चों की बीती रात मौत हो गई।अम्बेडकर अस्पताल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है।

सूत्रों के अनुसार अम्बेडकर अस्पताल में कल रात बच्चों के वार्ड में आक्सीजन का प्रेशर लो हो गया जिसकी वजह ने तीन बच्चों की मौत हो गई।अस्पताल में आक्सीजन के मेन प्लांट से लगभग 20 मिनट तक प्रेशर लो होने पर बच्चो की स्थिति बिगड़ने लगी जिस पर उनके अभिभावकों ने डाक्टरों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद आक्सीजन लो होने का उन्हे पता चला।

डाक्टरों ने आक्सीजन आपरेटर को फोन किया लेकिन जब उसने फोन नही उठाया तो डाक्टर स्वयं आक्सीजन प्लांट रूम में पहुंचे जहां पर वह नशे में धुत होकर पड़ा था।डाक्टरों ने इसके बाद बन्द आक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी।लेकिन गंभीर रूप से बीमार तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया।इसकी जानकारी कुछ क्षेत्रीय समाचार चैनलों को हुई,जिनके द्वारा खबरों के प्रसारण के बाद अस्पताल में परिजनों एवं अन्य ने हंगामा शुरू कर दिया।

दिल्ली जा रहे मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से पत्रकारों ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि उन्होने मामले की स्वास्थ्य संचालक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए है।दोपहर बाद राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सुब्रत साहू अस्पताल पहुंचे और वहां पर आनन फानन में बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेंस में आक्सीजन के बन्द होने से बच्चों की मौत होने के सिरे से खारिज कर दिया।उन्होने दावा किया कि आक्सीजन की वजह से नही बल्कि अन्य कारणों से बच्चों की मौत हुई है।

यह पूछे जाने पर कि अगर आक्सीजन की वजह से बच्चों की मौत नही हुई तो आक्सीजन प्लांट के आपरेटर को पुलिस ने क्यों गिरफ्तार कर लिया है,उन्होने कहा कि वह ड्यूटी के समय नशे में था इस कारण उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।उन्होने कहा कि संचालक स्वास्थ्य शिक्षा मामले की जांच कर उन्हे एक दो दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।