Sunday , June 16 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: गर्भवती महिलाओं के वरदान साबित हुई 102 महतारी एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़: गर्भवती महिलाओं के वरदान साबित हुई 102 महतारी एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में प्रेग्नेंट महिलाओं को हॉस्पिटल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन तकलीफों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने 102 महतारी एक्सप्रेस की शुरुआत की। आज महतारी एक्सप्रेस के जरिए कई महिलाएं निशुल्क घर से हॉस्पिटल और हॉस्पिटल से घर आ और जा रही हैं।

बस्तर जिले के अंदुरुनी इलाकों में अक्सर प्रेग्नेंट महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए परिजनों को या तो अपनी दुपहिया वाहनों में लाना पड़ता था या फिर गांव के ही ऑटो या अन्य सुविधाओं का इंतजार करना पड़ता था। इसके अलावा महिलाओं को कई बार आपात स्थिति में दूसरे के वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जब से महतारी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था, तब से गर्भवतियों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर निशुल्क सुविधा मिल पा रही है। देखा जाए तो विगत छह माह में 10 हजार से अधिक लोगों को अब तक इसका लाभ मिल चुका है।

बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में अभी वर्तमान समय में 16 महतारी एक्सप्रेस संचालित की जा रही हैं। इसमें अक्तूबर से लेकर अप्रैल तक करीब 10 हजार 299 केस को पूरा किया जा चुका है। इस दौरान इस महतारी एक्सप्रेस में मितानिन के द्वारा बस्तर क्षेत्र के सड़क विहीन इलाको में भी जाकर डिलवरी करा चुके हैं। इसके अलावा कई बार तो जिन जगहों में ये वाहन नहीं जा सकते हैं, ऐसे मार्गों से पैदल पांच किमी तक का सफर करने के बाद गर्भवती महिलाओं को खाट या फिर डोंगी के माध्यम से वाहन तक लाया जाता है।

महतारी एक्सप्रेस की बात करें तो अक्तूबर 2023 में घर से हॉस्पिटल तक 316, हॉस्पिटल से घर 379, आईएफआर रेफर केस 98, नवंबर में घर से हॉस्पिटल 575, हॉस्पिटल से घर 712 के अलावा रेफर केस 150, दिसंबर में घर से हॉस्पिटल 831, हॉस्पिटल से घर 619, रेफर केस 130 , जनवरी में घर से हॉस्पिटल 634, हॉस्पिटल से घर 717, रेफर केस 157, फरवरी में घर से हॉस्पिटल 645, हॉस्पिटल से घर 716, रेफर केस 168, मार्च में घर से हॉस्पिटल 777, हॉस्पिटल से घर 788, रेफर केस 178, अप्रैल में घर से हॉस्पिटल 711, हॉस्पिटल से घर 794, रेफर केस 204 मामले है, इन 6 माह में महतारी एक्सप्रेस ने घर से हॉस्पिटल 4489 मामले , हॉस्पिटल से घर 4725, रेफर मामले 1085 हैं।