मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आदित्य-मंगल राजयोग का निर्माण नवम भाव में हो रहा है। मेष राशि के जातकों के लिए यह योग बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। नौकरी की तलाश करने वाला जातकों के लिए आने वाला साल बहुत ही शुभ साबित होगा। अच्छी नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त होंगे। भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा। सभी तरह की योजनाएं अच्छी तरह से फलीभूत होंगी। साल के शुरूआत में ही आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि में आदित्य मंगल राजयोग का निर्माण 5वें भाव में होने जा रहा है। यह योग आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी उपलब्धि दिलाने में कारगर साबित होगा। साल 2024 में आपके अच्छे दिन की शुरूआत होगी। अचानक धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे। संतान की तरफ से आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे। जो लोग मकान या जमीन-जायदाद की खरीदारी की सोच रहे हैं उनको यह शुभ अवसर इस साल जरूर प्राप्त होगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलने की वजह से सभी तरह के कार्यों में सफलता और धन लाभ होगा। वैवाहिक और प्रेम जीवन अच्छे से बीतेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आदित्य मंगल राजयोग बहुत ही शुभ साबित होने जा रहा है। यह राजयोग आपकी ही राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में आपके साहस में वृद्धि होगी। जीवन में सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो जाएंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए आने वाला नया साल बहुत ही शुभ साबित होगा। नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र और समाज में आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा देखने को मिलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India