Thursday , September 18 2025

अगले वित्त वर्ष में देश की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का रिजर्व बैंक को अनुमान

वाशिंगटन 22अप्रैल।भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष में देश की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज यहां अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा वित्त समिति में कहा कि चालू वित्तवर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अच्छी रही है और वर्ष 2018-19 में इसके बेहतर होने की संभावना है।

श्री पटेल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व, सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.1प्रतिशत से घटकर 6.6 प्रतिशत हो गई थी। उन्होंने कहा कि अब वैश्विक मांग फिर से बढ़ रही है जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, नए निेवेशों में तेजी आएगी और वृद्धि दर तेज होगी।