Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / मोदी ने की राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान की शुरूआत

मोदी ने की राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान की शुरूआत

मंडला 24अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता के लिए कोशिश करने पर जोर देते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों से जल संरक्षण पर ध्‍यान देने का आग्रह किया।

श्री मोदी ने आज यहां राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान की शुरूआत करने के बाद एक सार्वजनिक सभा में यह आग्रह करते हुए महात्‍मा गांधी के ग्रामोदय से राष्‍ट्रोदय और ग्राम स्‍वराज को याद किया।उन्‍होंने कहा कि महात्‍मा गांधी हमेशा गांवों के महत्‍व पर जोर देते थे और ग्राम स्‍वराज की बातें किया करते थे। उन्‍होंने सभी लोगों से गांवों की सेवा करने का संकल्‍प लेने का आग्रह किया।

उन्होने कहा कि जब ग्रामीण विकास की बातें होती है, तो बजट महत्‍वपूर्ण हो जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस संबंध में स्थितियां बदली हैं। लोग अब यह सुनिश्चित करने की जरूरत के बारे में बातें करने लगे है कि परियोजना के लिए आवंटित राशि का इस्‍तेमाल हो और योजना समय पर पार‍दर्शिता के साथ सम्‍पन्‍न हो।

श्री मोदी ने लोगों से अपने बच्‍चों की पढ़ाई पर जोर देने का आग्रह किया और कहा कि बच्‍चों के भविष्‍य के लिए यह आवश्‍यक है। उन्‍होंने कचरे को ऊर्जा में बदलने के अलावा वित्‍तीय समावेश के लिए जन-धन योजना, जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए वन-धन योजना और किसानों को अधिक आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए गोबर-धन योजना के महत्‍व के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में भारतीय रेल निगम के एक एलपीजी बॉटलिंग प्‍लांट की आधारशिला रखीं। उन्‍होंने एक स्‍थानीय सरकारी डायरेक्‍टरी भी लांच की।