Monday , January 13 2025
Home / मनोरंजन / ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ तक एनुअल फंक्शन में इन सेलेब्स ने किया जमकर डांस!

ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ तक एनुअल फंक्शन में इन सेलेब्स ने किया जमकर डांस!

शुक्रवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन (Annual Function) मनाया गया। सोशल मीडिया पर फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन और शाह रुख खान का छोटा बेटा अबराम खान परफॉर्म करते नजर आए। वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया हैजिसमें सितारे डांस करते नजर आ रहे हैं।

हर साल की तरह इस साल भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन (Annual Function) मनाया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी इस फंक्शन का हिस्सा रहे।

सोशल मीडिया पर फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन और शाह रुख खान का छोटा बेटा अबराम खान परफॉर्म करते नजर आए। वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्मी सितारे डांस करते दिखाई दे रहे हैं। जी हां एनुअल फंक्शन में सेलेब्स भी थिरकते नजर आए।

एनुअल फंक्शन में सेलेब्स का डांस
करीना कपूर से लेकर शाहिद कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाह रुख खान समेत कई सेलेब्स के बच्चे इस धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। ऐसे में 15 दिसंबर को हुए एनुअल फंक्शन में सभी सेलेब्स के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। ऐसे में सेलेब्स का एक एक वीडियो सामने आया है जिसमें सब ओम शांति ओम के गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

ऐश्वर्या और अमिताभ ने भी किया डांस
इस वीडियो में शाह रुख खान, सुहाना खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, करण जौहर सभी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरह अबराम और आराध्या को अपने स्कूल ग्रुप के साथ खड़े होकर गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

अबराम ने किया पापा का आइकॉनिक पोज

अबराम ने स्टेज पर पापा शाह रुख का आइकॉनिक पोज भी दिया।  इस दौरान अबराम अपने साथियों को गले लगाते नजर आए। बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देख पापा शाहरुख खान इमोशनल हो गए थे। ना सिर्फ शाह रुख बल्कि सुहाना खान भी रोने लगीं थी। बता दें, इस दौरान शाहरुख खान की फैमिली सहित  अबराम को सपोर्ट करने पहुंचे थे।