नागपुर 17 दिसम्बर। महाराष्ट्र में नागपुर में आज सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट की घटना में छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मृत्यु हो गई।
सोलर इंडस्ट्रीज के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह विस्फोट के समय मजदूर कोयला खदानों में इस्तेमाल होने वाले बूस्टर बना रहे थे। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और चिकित्सा रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों की सही संख्या की जानकारी मिल पाएगी।सोलर इंडस्ट्रीज में यंत्र इंडिया लिमिटेड जैसे रक्षा कारखानों के लिए गोलाबारूद बनाने का काम होता है।
उप मुख्यमंत्री और नागपुर के संरक्षक मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि नागपुर के जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।