छत्तीसगढ़ कांग्रेस में करारी हार के बाद से इस्तीफों का दौर पार्टी में शुरू हो गया है। पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रदेश उपाध्यक्ष और उनसे जुड़ी समस्त प्रभार से त्याग पत्र भेजा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने को वजह बताई है।
मिली जानकारी अनुसार, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू ने बताया कि विगत चार सालों से कांग्रेस पार्टी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के पद की जिमेदारी सौंपी गई थी। जिसमें पूरे लगन से पार्टी के कामों को किया।
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ लोकसभा का प्रभारी बनाया गया था। जिसमें रायगढ़ के चार विधानसभा सीटों में तीन सीट कांग्रेस ने जीती और जांजगीर चांपा में तीन सीटों पर जीत और बिलासपुर में मस्तूरी, कोटा में कांग्रेस की जीत तय की।
मगर प्रदेश में कांग्रेस की बुरी तरह से हार मिली है। राज्य में फिर से सरकार नहीं बना पाए। इसी को वजह बताते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से अपना त्याग पत्र पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा है।