Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / मुक्केबाज सुमित सांगवान पहुंचे फाइनल में

मुक्केबाज सुमित सांगवान पहुंचे फाइनल में

नई दिल्ली 28अप्रैल।एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान और पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ज़रीन सहित आठ भारतीय मुक्केबाज सर्बिया में चल रहे 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं।

सुमित ने 91 किलोग्राम श्रेणी के सेमीफाइनल में ग्रीस के वागकन नैनिजैनियन को हराया। फाइनल में उनका मुकाबला इक्वेडोर के कैस्टिलो टोरेस से होगा।

महिला वर्ग में 51 किलोग्राम श्रेणी में निकहत ज़रीन, सर्बिया की नीना रादोवानोविच को हराकर फाइनल में पहुंची हैं जहां उनका मुकाबला ग्रीस के एकाटेरिनी से होगा।