Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की दो दिवसीय समीक्षा बैठक कल से

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की दो दिवसीय समीक्षा बैठक कल से

रायपुर 21 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की विधानसभा चुनावों में हार के बाद दो दिवसीय समीक्षा बैठक कल से शुरू होंगी।

   कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो दिवसीय समीक्षा बैठक रखी गयी है। जिसमें कल 22 दिसम्बर को शाम 04 बजे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण एवं पूर्व मंत्री व नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रखी गयी है।

    उन्होने बताया कि 23 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं सचिवों, दोपहर 12.30 बजे विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित पूर्व विधायकों, दोपहर दो बजे प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों, दोपहर 3.30 बजे सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक रखी गयी है।