Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नौ नए मंत्रियों को दिलवाई गई शपथ

छत्तीसगढ़ में नौ नए मंत्रियों को दिलवाई गई शपथ

रायपुर 22 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ और नौ नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई।

       राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज दोपहर राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम,दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओ.पी.चौधरी, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन एवं लक्ष्मी राजवाड़े को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी।

      शपथ ग्रहण के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री द्दय अरूण साव एवं विजय शर्मा ,विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,दोनो दलों के वरिष्ठ नेता एवं विधायक,राज्य सरकार के आला अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।     

     मुख्यमंत्री एवं दो उप मुख्यमंत्रियों ने गत 13 दिसम्बर को शपथ ली थी।संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्री हो सकते है।नौ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त रहेगा।