
रायपुर 23 दिसम्बर।कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के राज्यों के प्रभारी महासचिवों एवं प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है,जिसके तहत छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलेजा को भी राज्य के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) वी वेणुगोपाल द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुमारी सैलेजा को छत्तीसगढ़ के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हे उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है।उनके स्थान पर राजस्थान के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया गया है।
सुश्री सैलेजा को पिछले वर्ष कई वर्षों तक राज्य के प्रभारी रहे पी.एल.पुनिया को हटाकर राज्य का प्रभारी बनाया गया था।उन्होने जिस समय राज्य का दायित्व संभाला था,पार्टी के सत्ता में होने के बावजूद भारी गुटबाजी खुलकर जारी थी।उन्होने इस पर काफी हद तक अंकुश लगाया पर इसके बावजूद भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India