Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोदी कल कर्नाटक में तीन जनसभाएं करेंगे सम्बोधित

मोदी कल कर्नाटक में तीन जनसभाएं करेंगे सम्बोधित

(फाइल फोटो)

बेंगलुरू 02मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कर्नाटक में तीन जनसभाएं सम्बोधित करेंगे।

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की महासचिव शोभा करंदलाजे ने बताया कि श्री मोदी कल कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरू में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।उन्होंने संकेत दिया कि शुक्रवार को भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जायेगा।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हुबली में आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार के कार्यक्रम बड़े सफल रहे हैं जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।वहीं जनता दल सेक्यूलर के शीर्ष नेता पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने उडुपी में कल एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री द्वारा उनकी प्रशंसा पर आभार व्यक्त किया।