Thursday , January 15 2026

फ्रांस का मसूद अजहर की संपत्तियां जब्त करने का फैसला

पेरिस 15 मार्च।फ्रांस ने अपनी मौद्रिक और वित्‍तीय संहिता के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पाकिस्‍तान के आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर की सभी संपत्तियां जब्‍त करने का फैसला किया है।

फ्रांस के यूरोप और विदेशी मामलों के मंत्रालय के अनुसार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस हमेशा भारत के साथ है।

बुधवार को सुरक्षा परिषद में अजहर को अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रस्‍ताव पर चीन के विरोध के बाद फ्रांस ने यह निर्णय लिया है। भारत ने इसका स्‍वागत किया है।