Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / गुवाहाटी, चेन्नई और लखनऊ हवाई अड्डों पर बनेंगे नए टर्मिनल भवन

गुवाहाटी, चेन्नई और लखनऊ हवाई अड्डों पर बनेंगे नए टर्मिनल भवन

नई दिल्ली 02मई।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज गुवाहाटी, चेन्नई और लखनऊ हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवन बनाने की तीन बड़ी ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन पर पांच हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत आयेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट में कहा कि लखनऊ के टर्मिनल भवन के निर्माण पर एक हजार 232 करोड़ रूपये का खर्चा आयेगा और यह उत्तर प्रदेश की प्रगति में सहायक होगा।श्री प्रभु ने कहा कि गुवाहाटी के नये टर्मिनल पर एक हजार 383 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इससे एक्ट ईस्ट नीति को बढ़ावा मिलने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होने कहा कि चेन्नई के नये टर्मिनल भवन के निर्माण पर दो हजार 467 करोड़ रूपये का खर्च आयेगा।