Saturday , October 11 2025

आंखें खोल देगी ‘तेहरान’ की अनटोल्ड स्टोरी, देशभक्ति फिल्म निकली दमदार

देशभक्ति फिल्में बनाने में अभिनेता जॉन अब्राहम महारथ हासिल कर चुके हैं। इस कड़ी में अब उनकी एक लेटेस्ट फिल्म तेहरान का नाम भी शामिल हो गया है जो लंबे समय से रिलीज के लिए तरस रही थी। आइए जानते हैं कि तेहरान कैसी फिल्म है।

मस्ट वॉच है जॉन अब्राहम की तेहरान

ओटीटी फिल्म की कहानी है दमदार

सच्ची घटना से प्रेरित है तेहरान फिल्म

2012 में दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक बॉम्ब ब्लॉस्ट होता है। जिसकी वजह से राजधानी हिल जाती है। ये ब्लॉस्ट ईरान और इजरायल की आपसी दुश्मन की वजह से होता है, लेकिन इसमें नुकसान भारत को झेलना पड़ता है और इसी नुकसान की अनटोल्ड स्टोरी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी (Zee5) पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की लेटेस्ट फिल्म तेहरान में देखने को मिलेगी।

कैसे एक दिल्ली पुलिस का ऑफिसर का साजिश का पर्दाफाश करते-करते ईरान के शहर तेहरान पहुंच जाता है। इन सबके बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़िए तेहरान का मूवी का फुल रिव्यू

तेहरान की अनसुनी कहानी

ईरान और इजरायल सालों से आप में लड़ रहे हैं और इसका खामिजाया दोनों ने खूब भुगता है। लेकिन 13 साल पहले दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके से भारत भी इसके चपेट में आ जाता है। ऐसा कौन और क्यों करवाता है।