इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को कहा कि हमास के आतंकियों ने गाजा के एक स्कूल से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि स्कूल में नागरिक शरण लिए हुए हैं। वहीं, सेना के खुफिया जानकारी के मुताबिक, हमास के दर्जनों आतंकी नागरिक शरण वाले एक स्कूल में छिपे हुए हैं।
आतंकियों ने नागरिकों के पिछे छिपकर किया हमला
रक्षा बलों ने कहा कि आईडीएफ की 188वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम के सैनिक मध्य गाजा में अल ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के एक स्कूल के क्षेत्र में काम कर रहे थे, इस दौरान स्कूल में ही छिपे हमास के आतंकियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। आईडीएफ ने कहा कि आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों के पीछे छिपकर इजरायली सेना पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसके लिए आतंकियों ने स्कूल क्षेत्र में नागरिकों की उपस्थिति का फायदा उठाया।
आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया गिरफ्तार
आईडीएफ ने कहा कि 188वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम के बलों ने स्कूल पर छापा मारा। इस दौरान सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। आईडीएफ ने बताया कि सेना को इस दौरान शरणार्थी शिविर के अंदर कम से कम नौ सुरंग पाए गए हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच का सीमा क्षेत्र इजरायल के नियंत्रण में होना चाहिए। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध अपने चरम पर है। उन्होंने आगे बताया कि इजरायल हमास के खिलाफ सभी मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है और जीत हासिल करने के लिए और भी समय की जरूरत होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India