लखनऊ 06 मई।उत्तर प्रदेश सरकार ने आंधी और भारी वर्षा से प्रभावित जिलों में किसानों से राजस्व और बकाया बिजली बिलों की वसूली रोकने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल आगरा और कानपुर के तूफान प्रभावित जिलों का दौरा किया।उऩ्होने पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने प्रभावित इलाकों में कमजोर वर्ग के लोगों के लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सम्पन्न कराने के लिए भी कहा है।07मई तक बिजली और पेयजल व्यवस्था बहाल करने के लिए कहा गया है।
राज्य के तराई, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के 32 जिलों में राजस्व और बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए गये हैं।मौसम विभाग ने इन जिलों में आंधी, तूफान और भारी बरसात की चेतावनी जारी की हुई है।