Thursday , December 12 2024
Home / खास ख़बर / वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लिए चैलेंज से भरा रहा साल का पहला दिन,दो हत्या,जाने पूरा मामला

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लिए चैलेंज से भरा रहा साल का पहला दिन,दो हत्या,जाने पूरा मामला

वाराणसी। सोमवार को साल का पहला दिन वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग रहा। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस जहां एक तरफ वाराणसी में पहुंचे लाखो पर्यटकों की सुरक्षा में जुटी थी, तो वही नए साल की पार्टी में अधिवक्ता को गोली मारकर हत्या और चर्च परिसर में हुई महिला की हत्या ने पुलिस अधिकारियों का टेंशन बढ़ा दिया। अभी पुलिस इन दोनो हत्याओं की गुत्थी को सुलझा रही थी तभी लंका थाना क्षेत्र में गैर जनपद के पुलिस अधिकारी के वाहन के चपेट में आने से अधेड़ युवक की मौत के बाद हुए हंगामे से पुलिस टीम के साथ PAC के जवानों को भी मैदान में उतरना पड़ गया।

नए साल की पार्टी के दौरान अधिवक्ता को गोली मारकर हुई हत्या

नए साल पर वाराणसी में पहली क्राइम की घटना लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में घटी। लालपुर पांडेयपुर थाना के तड़ीखाना तिराहे के समीप एक लॉन में नए साल की पार्टी के दौरान अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार नए साल की पार्टी में गए अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह और लॉन के सिक्योरिटी गार्ड के बीच वाहन खड़ा किए जाने को लेकर आपसी कहा सुनी हुई। इस दौरा सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अधिवक्ता को गोली मार दी। आनन – फानन में घायल अवस्था में अधिवक्ता को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वाराणसी के प्रसिद्ध चर्च में हुई महिला की हत्या, महिला से जबरदस्ती किए जाने की आशंका!

वही दूसरी घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कैंटोमेंट स्थित चर्चा का है। चर्च परिसर में 50 वर्षीय महिला पर युवक ने हमला कर दिया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगो ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतिका की बहन के आरोप के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही मृतिका के साथ अनहोनी की आशंका पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है।

पुलिस अधिकारी के वाहन से बुजुर्ग की हुई मौत, आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में होटल में मिला शव

वही लंका थाना क्षेत्र के भवानपुर में सोमवार की दोपहर पुलिस की स्टीकर और हूटर लगे स्कर्पियों के अनियंत्रित होने से चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। वही चालक को मृतक के परिजनों से छुड़ाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। जिसके वजह से क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त हुआ। ऐसे में क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए कई थानों की फोर्स और PAC के जवानों को लगाया गया।

वही देर शाम तक क्षेत्र में आलाधिकारी भी लोगो को समझाने में जुटे रहे। इसके साथ ही वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों आईटीबीपी के जवान का फंदे से लटकता हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, तो होटल के कर्मचारियों ने मृतक के साथ एक महिला के भी होने की जानकारी दी। पुलिस महिला से पूछताछ किया, तो महिला की बाते संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने महिला को थाने लेजाकर पूछताछ में जुटी रही।