Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भव्य तरीके से मनाया जायेगा राजिम कुंभ – बृजमोहन

भव्य तरीके से मनाया जायेगा राजिम कुंभ – बृजमोहन

रायपुर, 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ फिर भव्य तरीके से मनाया जायेंगा।

     श्री अग्रवाल ने अपने अधीनस्थ विभागों की कल देर रात तक चली मैराथन बैठक में यह निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने के लिए जरूरी प्रयास करने एवं राजिम कुंभ मेला की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर इसके आयोजन को भव्य बनाने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाने को भी कहा।

   उन्होंने अधिकारियों को राज्य के मेला महोत्सव को बढ़ावा देने के निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि मेला को पर्यटन की तर्ज पर बढ़ावा मिल सके। उन्होंने पर्यटन के प्रचार-प्रसार और विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ में मैनपाट जैसे हिल स्टेशन वाले शहरों में शिमला, मनाली के तर्ज पर मॉलरोड बनाएंगे। सरगुजा के रामगढ़ और चैतुरगढ़ जैसे स्थानों का विकास हिल स्टेशन के रूप में करेंगे ताकि यहां राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को लुभा सके।

   श्री अग्रवाल ने भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल ’प्रदेशवासियों को श्री रामलला दर्शन’ कराने के वादे को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निश्चित कार्ययोजना बनाने के लिए आईआरसीटीसी एवं बस ट्रांसपोर्ट्स, होटल मैनेजमेंट आदि की तैयारी करने और राम वन गमन परिपथ योजना के बारे में जानकारी लेने के निर्देश दिए।