Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / समर्थन मूल्य पर अब तक 82.44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

समर्थन मूल्य पर अब तक 82.44 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

रायपुर, 06 जनवरी।छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन में अब तक किसानों से 82.44 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 17,773 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।

    मार्कफेड के महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल ने बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 16 लाख 67 हजार 790 किसानों से 82 लाख 44 हजार 476 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 17 हजार 773 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है।

     उन्होने बताया कि धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 68 लाख 55 हजार 366 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 48 लाख 23 हजार 145 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है।