दंतेवाडा 12 मई।केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माओवादियों को गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है।
श्री सिंह ने आज यहां मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की विकास यात्रा को शुभारंभ के मौके पर आयोजित जनसभा में कहा कि रमन सरकार ने राज्य की प्रगति की दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया है।
उन्होने कहा कि माओवादी आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को गुमराह करते हैं और विकास संबंधी गतिविधियों में हमेंशा बाधाएं डालते हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद सरकार पिछड़े इलाकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री सिंह ने कहा कि माओवाद प्रभावित इलाकों में लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही सड़कें बनाई जा रही हैं और संचार के लिए मोबाइल टावर भी खड़े किए जा रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India