तमिलनाडु में लोकप्रिय फिल्म कलाकार रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश की घोषणा औपचारिक रूप से कर दी है।
श्री रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे एक नई पार्टी का गठन करेंगे जो राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।लोकसभा चुनाव पर अपने रूख के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होने के बाद इसे स्पष्ट किया जायेगा।श्री रजनीकांत ने यह घोषणा अपने प्रशंसकों के तीन दिन के सम्मेलन के समापन के अवसर पर की।
रजनीकांत की घोषणा का तमिलनाडु की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने स्वागत किया है। ऑल इंडिया अन्ना डीएमके, के ओ पनीर सेलवम ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सभी को राजनीति में आने का अधिकार है। डीएमके पार्टी के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी कभी किसी से खतरा महसूस नहीं करती क्योंकि यह सिद्धांतों पर आधारित है। भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने भी रजनीकांत के इस कदम का स्वागत किया। हालांकि आलोचकों ने कहा है कि उन्होंने अपनी नई पार्टी के सिद्धांतों,लक्ष्य और पार्टी के नाम का कोई खुलासा नहीं किया है।