Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी की विदेश में मौत

पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी की विदेश में मौत

विदेश से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कपूरथला जिला के गांव संगोवाल के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी तलविंद्र सिंह तिंदा की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार भी स्तब्ध रह गया है तथा पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है। बताया जा रहा है कि तलविंद्र सिंह करीब 5 महीने पहले ही स्पांसर वीजा पर कनाडा गया था, जहां पर हार्ट अटैक से मौत होने की खबर है। 

तलविंद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है तथा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि तलविंद्र सिंह उन्हें इस तरह से अचानक छोड़कर चला जाएगा।