Friday , September 19 2025

नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामलों की होगी जांच- जावड़ेकर

नई दिल्ली 03 जनवरी।मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार ने नवोदय विद्यालयों में कुछ विद्यार्थियों के आत्‍महत्‍या करने के मामलों की जांच के लिए एक समिति बनाई है।

मानव संसाधन विकास मंत्री जावेडकर ने आज राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद विप्‍लव ठाकुर के शून्‍यकाल के दौरान पूछे गये प्रश्‍न के उत्‍तर में यह जानकारी दी। विप्‍लव ठाकुर ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और आत्‍महत्‍या के कारण जानने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्‍होंने इस मुद्दे पर चर्चा की भी मांग की।

केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 37 विद्यार्थियों ने आत्‍महत्‍या की है।उन्होने कहा एक भी आत्‍महत्‍या नहीं होनी चाहिए। यह हमारा विचार है। इसलिए इसका हमने गंभीरता से एक कमेटी बनाई है।ये दस साल में 37 है। और इसलिए हमने कमिट किया है कि अब काउंसलर भी हर स्‍कूल में हो ये व्‍यवस्‍था हम कर रहे हैं।