चंडीगढ़: कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्हें एक मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद उनके खिलाफ कपूरथला में एक और एफ, आई, आर. दर्ज की गई थी। एफ. आई. आर. में आरोप हैं कि सुखपाल खैहरा ने उनके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले में गवाह को धमकाया और सबूतों को मिटाने के प्रयास किए हैं। खैहरा ने उनके खिलाफ दर्ज इस एफ. आई.आर. को बदले की भावना बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।
साथ ही उक्त एफ. आई. आर. को लेकर फैसला आने तक किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। वीरवार को उक्त याचिका सुनवाई के लिए जस्टिस विकास बहल की कोर्ट में आई थी लेकिन उन्होंने सुनवाई करने से इंकार कर दिया क्योंकि वह खैहरा के खिलाफ एक मामले में पहले वकील रह चुके हैं। अब याचिका पुनः चीफ जस्टिस के पास जाएगी, जहां से किसी दूसरी कोर्ट को भेजी जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India