Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / वित्त मंत्री चौधरी ने की खेल एवं युवा कल्याण के विभागीय बजट की समीक्षा

वित्त मंत्री चौधरी ने की खेल एवं युवा कल्याण के विभागीय बजट की समीक्षा

रायपुर, 12 जनवरी।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज खेल एवं युवा कल्याण के विभागीय बजट की समीक्षा की।

    श्री चौधरी ने खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में  मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बजट को लेकर वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।श्री चौधरी एवं श्री वर्मा ने बैठक में नए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम  निर्माण, छत्तीसगढ़ के स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान करने समेत प्रदेश में खेल के विकास को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

    श्री चौधरी ने विभाग के बजट की  समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।