
रायपुर 16 जनवरी।लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने संचार विभाग में जोनल प्रभारी और लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार संचार विभाग में जोनल प्रभारी और लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अनुसार जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेन्द्र शर्मा, बिलासपुर जोन आर.पी सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा जोन जे.पी श्रीवास्तव, तथा बस्तर जोन जावेद खान बनाए गए है।
उन्होने बताया कि लोकसभा प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स, रायगढ़ संजय देवांगन, जांजगीर-चापां प्रकाशमणी वैष्णव, कोरबा घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेन्द्र वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन, कांकेर हेमंत ध्रुव बनाए गए है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India