नई दिल्ली 06 अगस्त।मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालय क्षेत्र और सिकिम्म के अलग अलग जगहों में तेज से अधिक तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश और इसके आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव वाले क्षेत्र, गुजरात और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में एक बवंडर उठने,उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू के इलाकों में पश्च्मिी विक्षोब के कारण अगले सप्ताह भी बारिश जारी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से राज्य को अगले चार दिनों तक बारिश से राहत मिलेगी। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बुधवार तक तेज से अधिक तेज बारिश जारी रहने के आसार हैं।
पूर्वोत्तर के अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड और मणिपुर के अलग-अलग जगहों पर अगले चार दिन तेज से अधिक तेज बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।