Tuesday , January 21 2025
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री रीमा लागू का निधन

अभिनेत्री रीमा लागू का निधन

मुबंई 18 मई।जानीमानी अभिनेत्री रीमा लागू का आज सवेरे मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 59 वर्ष की थीं।

   रीमा लागू ने कई लोकप्रिय फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, आशिकी, साजन, वास्तव और कल हो न हो उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं। तू-तू मैं- मैं और श्रीमान-श्रीमती जैसे धारावाहिक में उनका अभिनय हमेशा याद रखा जाएगा।रीमा लागू मराठी रंगमंच और फिल्मों से भी जुड़ी थीं।रीमा लागू ने चरित्र किरदार बखूबी निभाने के लिए चार फिल्म फेयर अवार्ड भी जीते।

   सुश्री लागू का आज ही मुबंई में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।उनके अंतिम संसकार में उनके साथ काम कर चुके कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने हिस्सा लिया।