अपने क्रिकेट करियर के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और जादूई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का कई बार आमना-सामना हुआ। भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हो तो फैंस की नजरें इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबले पर टिकी होती थी।
गुरुवार के दिन एक बार फिर क्रिकेट फैंस को पुराने लम्हों को दोबारा जीने का मौका मिला जब वन वर्ल्ड-वन फैमिली टी20 प्रदर्शनी मैच में सचिन तेंदुलकर-मुथैया मुरलीधरन का आमना-सामना हुआ। सचिन तेंदुलकर 15 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे थे। वो अच्छी लय में नजर आ रहे थे। सचिन तेंदुलकर के कुछ शॉट्स बेहद आकर्षक थे कि पुराने दिन ताजा हो गए।
मुरली ने किया तेंदुलकर का शिकार
कर्नाटक के मुद्देनहल्ली में साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए प्रदर्शनी मैच में फिर मुथैया मुरलीधरन गेंदबाजी करने आए। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपनी पहली ही गेंद पर सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया। मुरली ने मिडिल स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद डाली, जिस पर तेंदुलकर ने आगे बढ़कर हवाई शॉट खेलना चाहा। सचिन तेंदुलकर की शॉट पर टाइमिंग अच्छी नहीं थी।
वन वर्ल्ड ने जीता मैच
लांग ऑन पर मौजूद मोहम्मद कैफ ने बाउंड्री लाइन पर अच्छा कैच लपका। इस दृश्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बहरहाल, मैच की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली को 4 विकेट से मात दी।
युवराज सिंह की टीम वन फैमिली ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 180 रन बनाए। सचिन की टीम वन वर्ल्ड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया।
The prior design of online activities, sometimes known as e-tivities, is one aspect of strategic tutoring. Octave-band and fractional-octave-band filters are commonly used in acoustics. This was originally planned as a two-day, race program, but ended before the first day was completed due to concerns over suitability of the track surface for motorcycle use. Financial counseling and assistance are available as needed. These tiles have been created by companies that are dedicated into topography and map creation, usually with tools such as the ones provided by ArgGIS. And then all you do is stand in a corner so you don't run off. It would have zero rise time and fall time during state changes, and would change state without "bouncing" between on and off positions. It has clouds made of hydrogen sulfide, the same chemical that makes rotten eggs smell so foul. Symptoms tend to come and go over time, and often last for several days or weeks. FreeFileSync found the missing files and copied them over for me fast and pain-free. The hot tub was the perfect way to unwind after a day of exploring - would recommend. No maintenance cost only regular basis oil and chain checkup Breathtaking views and easy to get to, either from the Parco Avventura Mont Blanc or via the footpath that departs from the spa below.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India