Thursday , December 26 2024
Home / खास ख़बर / दिल्ली : हिंदू सेना ने बाबर रोड पर ‘अयोध्या मार्ग’ का लगाया स्टीकर

दिल्ली : हिंदू सेना ने बाबर रोड पर ‘अयोध्या मार्ग’ का लगाया स्टीकर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड रोड की पट्टिका पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपका दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्टीकर को हटा दिया। हिंदू सेना काफी समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग उठा रही थी। 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया गया। एनडीएमसी के द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड पर हिंदू सेना ने यह पोस्टर लगाया। उसकी जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली। 

हिंदू सेना की तरफ से कहा गया है कि लंबे समय से मांग की जा रही है कि बाबर रोड का नाम बदला जाए और यह किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। ऐसे में दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम ?