Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / बीएसएफ ने संघर्ष विराम उल्लंघन पाकिस्तानी रेंजरों को दिया करारा जवाब

बीएसएफ ने संघर्ष विराम उल्लंघन पाकिस्तानी रेंजरों को दिया करारा जवाब

(फाइल फोटो)

जम्मू 20 मई।सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया है।

सीमा सुरक्षाबल की पाकिस्तानी ठिकानों पर भारी गोलाबारी में पाकिस्तान का एक सैनिक मारा गया। पिछले तीन दिन से विशेषकर चिकन नेक इलाके में सीमा सुरक्षाबल जवानों की गोलीबारी से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।इस वर्ष जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली गोलाबारी और फायरिंग में तेजी आई है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार बलों की पाकिस्तान से आने वाली गोलाबारी की जगहों पर अचूक निशानेबाजी ने वहां पर भारी नुकसान किया है, जिसके चलते पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू में भी बीएस एफ फारेंशन्स मिशन को काला करके आज सुबह फायरबंदी की गुहार लगाई है।

जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलों की भारी मोटार्र गोलाबारी  में इस सप्ताह चार नागरिकों की जानें गईं हैं। दो बीएसएफ के जवान शहीद हुए हैं और 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।