कानपुर 20मई।उत्तर प्रदेश के कानपुर और कानपुर देहात जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। गंभीर रूप से बीमार अनेक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पांच लोगों की कानपुर देहात के रूरा और छह लोगों की कानपुर जिले के सचेंडी इलाके में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। मुख्य आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आबकारी विभाग की कई टीमें जहरीली शराब बेचने वाली दुकानों की तलाशी ले रही हैं।
कानपुर में इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेटी जांच शुरू की गई है और स्थानीय आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब पीने से मरने वालों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस मामले के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करने को कहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India