Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / दुर्भावना के तहत बुलडोजर कार्रवाई नही – साय

दुर्भावना के तहत बुलडोजर कार्रवाई नही – साय

रायपुर 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा में हत्या के एक आरोपी के घर को आज बुलडोजर से गिराने के मामले को दुर्भावना के तहत कार्रवाई मानने से इंकार किया।

     श्री साय ने आज यहां पत्रकारों के द्वारा इस कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दुर्भावना के तहत बुलडोजर कार्रवाई नही हुई है।उन्होने कहा कि अवैध निर्माण था दिसके ध्वस्त किया गया है।उन्होने कहा कि अगर किसी को इस कार्रवाई पर आपत्ति हैं तो उनके लिए अदालत के दरवाजे खुले हैं। 

     उन्होने समर्थन मूल्य पर धान की खऱीद को 31 जनवरी से आगे बढ़ाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार द्वारा धान खरीद का लक्ष्य 31 जनवरी तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद भी अगर किसानों की तरफ से इस बारे में मांग आती है तो सरकार उस पर विचार करेंगी।