16 फरवरी को वित्त मंत्री अतिशी बजट पेश करेंगी। केजरीवाल सरकार ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी है।
दिल्ली सरकार का 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र चलेगा। 16 फरवरी को वित्त मंत्री अतिशी बजट पेश करेंगी। केजरीवाल सरकार ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य प्रमुख मुद्दों पर विशेष फोकस किए जाने की उम्मीद है।
आगामी वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी। केजरीवाल सरकार का यह 10वां बजट होगा। इससे पहले 2023-24 का बजट ‘साफ-सुंदर और आधुनिक’ दिल्ली थीम पर आधारित था, जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था। 2023-24 का बजट 78,800 करोड़ रुपये का था। जबकि 2015 में दिल्ली का बजट महज 30,940 करोड़ रुपये का ही था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India