Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / सूरजपुर: एमएलए रेणुका सिंह ने अफसरों को दी सख्त हिदायत

सूरजपुर: एमएलए रेणुका सिंह ने अफसरों को दी सख्त हिदायत

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर-सोनहत से भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने गरीबों को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए अफसरों के लिए कहा कि मैं गरीबों की हूं, उनके साथ भेदभाव होगा तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी।

विधायक रेणुका सिंह ने गरीबों को लेकर अधिकारियों से कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा, उसको मैं कभी माफ नहीं करूंगी। दरअसल, विधायक रेणुका सिंह ने यह बयान तब दिया, जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी दौरे में थी।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी शख्स के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव एवं अनदेखी हुई तो रेणुका सिंह कभी नही बख्सेगी। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे ये मेरी प्राथमिकता में है। गौरतलब है कि रेणुका सिंह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं| रेणुका सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में थी।