Saturday , February 22 2025
Home / खास ख़बर / 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर किस दिन होंगे चुनाव

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर किस दिन होंगे चुनाव

भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 15 राज्यों की राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। राज्यसभा चुनाव भारत के कुछ राज्य विधानमंडलों के बीच छह साल के नियमित चक्र के हिस्से के रूप में होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी और मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।