Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / मंत्री ने गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता की जांच के दिए निर्देश   

मंत्री ने गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता की जांच के दिए निर्देश   

रायपुर 31 जनवरी।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता की संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को जांच के निर्देश दिए हैं।

   मंत्री श्री जायसवाल ने पूर्व शासकीय सदस्य रायपुर केन्द्रीय जेल संजीव अग्रवाल की लिखित शिकायत पर यह निर्देश दिया हैं। श्री अग्रवाल ने मंत्री से की गई शिकायत में कांग्रेस शासनकाल में गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य विभाग में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था,और स्वास्थ्य मंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने का अनुरोध किया था।  

    मंत्री ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को उपरोक्त प्रकरण का परीक्षण करवाकर नियमानुसार कार्रवाई कर 15 दिनों के भीतर अवगत करवाने का निर्देश दिया है।