तिरूवंतपुरम 15 नवम्बर।केरल के परिवहन मंत्री थॉमस चांडी ने भूमि अतिक्रमण के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
राज्य में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेतृत्व वाले गठबंधन में श्री चांडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र प्रतिनिधि थे।थामस के खिलाफ उच्च न्यायालय ने प्रतिकूल टिप्पणियां की थी।इसके बाद सरकार में दूसरे नम्बर की पार्टी ने भाकपा ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक का भी बहिष्कार किया था।
खबरों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष टी पी पीथाम्बरन मास्टर को सौंपा, जिन्होंने इसे आज दिन में मुख्यमंत्री पिनाराइ विजयन को सौंप दिया।