Saturday , December 13 2025

शेयर बाजार हरे निशान में, सेंसेक्स 729 अंक चढ़ा, निफ्टी 21900 के ऊपर

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत हुई है। अच्छे वैश्विक संकेतों के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत उछाल के साथ कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 729.54 (1.02%) अंक उछलकर 72,374.84 वहीं निफ्टी 229.75 (1.06%) अंकों की मजबूती के साथ 21,927.20 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी।

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयरों के भाव आज भी 20 फीसदी तक फिसल गए। दो दिन में ही पेटीएम के शेयरों में 40 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। इससे पहले 1 फरवरी यानी बजट के दिन सेंसेक्स 106 अंक टूटकर 71,645 के स्तर पर बंद हुआ था।