नई दिल्ली 29मई।निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के कैराना के 73, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया के 49 और नगालैंड के एक मतदान केन्द्र पर कल दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव क्षेत्र के इन मतदान केन्द्रों पर कल हुए उप-चुनाव के दौरान वीवीपैट मशीनों में खराबी आने के बाद दोबारा मतदान कराए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में कैराना के 73 मतदान केन्द्रों में से शामली जिले के पांच और सहारनपुर जिले के 68 मतदान केन्द्र शामिल हैं।शामली के जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कल इन मतदान केन्द्रों पर इंजीनियरों की टीम, रिजर्व ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के साथ उपस्थित रहेगी, ताकि आकस्मिक तकनीकी खराबी का समाधान किया जा सके।
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते गोंदिया के जिलाधिकारी के तबादले का आदेश दिया है।