Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर हुई 90.8 प्रतिशत

कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर हुई 90.8 प्रतिशत

नई दिल्ली 29 मई।देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 90.8 प्रतिशत हो गई है। पिछले 16 दिन से कोरोना के नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्‍या अधिक बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल एक लाख 73 हजार रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह पिछले 45 दिनों में सबसे कम है।कल दो लाख 84 हजार 600 मरीज स्वस्थ हुए। फिलहाल 22 लाख 28 हजार 724 लोगों का इलाज चल रहा है।कल 3617 लोगों की मौत हुई इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्‍या बढ़कर तीन लाख 22 हजार पांच सौ से अधिक हो गई है।

देश में अब तक 20 करोड़ 89 लाख लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन दी जा चुकी है। कल तीस लाख 62 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् ने बताया कि कल तक 34 करोड़ 11 लाख 19 हजार से अधिक कोविड जांच की जा चुकी थी। कल 20 लाख 80 हजार से अधिक जांच  हुई।