Thursday , January 16 2025
Home / MainSlide / चिदम्बरम को 03 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत

चिदम्बरम को 03 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत

नई दिल्ली 31मई।दिल्ली उच्च न्यायालय ने आई एन एक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को 03 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है।

न्यायमूर्ति ए के पाठक ने श्री चिदम्बरम को राहत देते हुए कहा कि सीबीआई द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वे इसमें शामिल हों और सहयोग करें।

न्यायालय ने कांग्रेस नेता की अंतरिम जमानत की याचिका पर सीबीआई से जवाब देने को कहा है।अगली सुनवाई 03 जुलाई को होगी।