Thursday , May 9 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू

रायपुर 04 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है।इस सत्र में साय सरकार आगामी वित्त वर्ष का अपना पहला बजट 09 फरवरी को पेश करेंगी।सत्र के दौरान कुल 20 बैठके होंगी और सत्र एक मार्च तक चलेगा।

       विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व आज यहां प्रेस कान्फ्रेऩ्स में कहा कि बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और उनके अभिभाषण के बाद कल ही चालू वित्त वर्ष का तृतीय अनुपूरक पेश होगा।अनुपूरक पर चर्चा 06 फरवरी को होगी जबकि राज्यपाल के अभिभाषण पर धऩ्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 07 एवं 08 फरवरी को होंगी।वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी 09 फरवरी को दोपहर आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे।सदन में 12 एवं 13 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा और 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होंगी।

        उन्होने बताया कि इस सत्र में तीन विधेयकों छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक,छत्तीसगढ़ राजिम माधी पुन्नी मेला(संशोधन)विधेयक तथा छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन)विधेयक पेश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।उन्होने बताया कि सदस्यों से आज दोपहर तक प्रश्नों की कुल 2335 सूचनाएं प्राप्त हुई है जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 1162 तथा आतारांकित प्रश्नों की संख्या 1173 है।सदस्यों से 08 जनवरी तक प्रश्न प्राप्त करने की आखिरी तिथि है।

       डा.सिंह ने बताया कि सदस्यों से अभी तक 10 ध्य़ानाकर्षण सूचनाएं,अशासकीय संकल्प की पांच सूचनाएं तथा शून्यकाल की छह सूचनाएं प्राप्त हुई है।