Saturday , October 11 2025

दिल्ली की 70 सीटो के लिए 1029 नामांकन दाखिल

नई दिल्ली 22 जनवरई।दिल्‍ली विधानसभा की 70 सीटो के लिए 1029 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कुल एक हजार 29 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। नामांकन के अंतिम दिन कल कुल 806 पर्चे भरे गए।  नामांकन पत्रों की जांच आज होगी और शुक्रवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। कल नामांकन के आखिरी दिन विभिन्‍न दलों के  प्रत्‍याशियों सहित बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल नई दिल्‍ली सीट से पर्चा भरा। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सुनील यादव को और कांग्रेस ने रमेश सब्‍बरवाल को मैदान में उतारा है।

भारतीय जनता पार्टी, यह चुनाव जनता दल यूना‍इटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है जबकि कांग्रेस का गठजोड़ राष्‍ट्रीय जनता दल के साथ है।

70 सदस्‍यों वाली दिल्‍ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी।