
जम्मू 03जून।जम्मू-कश्मीर में आज तड़के जम्मू अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए, तीन नागरिक घायल हुए है।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ अखनूर इलाके में परगवाल सेक्टर में गोलाबारी की।पूरे पर्गवाल सेक्टर में इस समय पाकिस्तानी रेंजरों की भारी मोर्टार, गोला-बारी जारी है और 10 से अधिक सीमा चौकियां और 35 के लगभग गांव और बस्तियां इस गोला-बारी के चपेट में है।
सीमा पर बढ़ती गोला-बारी की घटनाओं और उसकी वजह से दोनों देशों के आम नागरिकों को होने वाले जानी-माली नुकसान के मद्देनजर अभी कुछ दिन पूर्व ही डीजीएमओ स्तर की बातचीत के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिर से संघर्ष विराम बनाए रखने पर राजी हो गए थे, जिसके चलते सीमावर्ती लोगों में कुछ राहत अनुभव की थी जो आज के उल्लंघन के चलते फिर निराशा में बदल गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India