रायपुर 11 जून।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) ने गैरआबादी पर वर्षों से काबिज जमीन को आबादी घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन एवं घेराव किया।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के शहर अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया, जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हजारों लोग आज सुबह जोगी निवास मे इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री निवास के लिए कूच किया,लेकिन पुलिस ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया। उनकी पुलिस के साथ ही झूमा धपटी भी हुई।
श्री देवांगन ने पत्रकारों को बताया कि लंबे समय से नजूल, घास और गैरआबादी भूमि पर काबिज लोगों को मकान का पट्टा नहीं दिया रहा है। पट्टा वितरण में कई तकनीकी बाधाओं का हवाला देकर गरीबों को मालिकाना हक से वंचित किया जा रहा है।गरीबों की मांग है कि पांच साल से काबिज लोगों को स्थाई पट्टा वितरण किया जाए।