Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बृजेश यादव और वीरेन्द्र कुमार खेलेंगे फाइनल मुकाबला

बृजेश यादव और वीरेन्द्र कुमार खेलेंगे फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली 12 जून।भारतीय मुक्केबाज बृजेश यादव और वीरेन्द्र कुमार रूस में उमाखनोफ मैमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आज अपने-अपने वर्ग में फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

कल सेमीफाइनल में यादव ने रूस के मुक्केबाज अब्दुल्ला नाजमुदिनोफ को 81 किलो और कुमार ने अजरबेजान के गुलगुसेयान अगाज्दे को 91 किलोग्राम भार वर्ग में पराजित किया।

महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वाति बोरा फाइनल में पहुंचने वाली अकेली भारतीय मुक्केबाज हैं।गौरव बिधुरी ने 56 किलोग्राम वर्ग भार में कांस्य पदक जीता।

विश्व युवा चैंपियन शशि चोपड़ा, पिंकी जांगडा और पवित्रा को सेमीफाइनल मुकाबलों में कांस्य पदकों से ही संतोष करना पड़ा।